बलियापुर । बाघमारा से भाजपा विधायक शत्रुघ्न महतो ने हैदराबाद स्थित सुविटास रीहेबिलिटेशन सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने सिंदरी के पूर्व भाजपा विधायक श्री इंद्रजीत महतो जी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री शत्रुघ्न महतो ने डॉक्टरों एवं परिजनों से भी चर्चा की और श्री इंद्रजीत महतो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि पार्टी और क्षेत्र की जनता उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है।
इस दौरान श्री महतो ने सेंटर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का भी जायजा लिया और डॉक्टरों से उनके इलाज की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि श्री इंद्रजीत महतो जल्द स्वस्थ होकर वापस लौट सकें।