धनसार । सोमवार की देर शाम धनसार थाना अंतर्गत बेरा आफिसर्स कॉलोनी मे बीसीसीएल के सिविल ओवरसियर दुलालचंद के घर मे सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे आग लग गई।जिससे घर के सदस्यों के बीच हड़कंप मच गई।आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने गैलेन व डेकची मे पानी भरकर आग बुझाई।इस आगजनी मे पलंग,टीवी,आवश्यक कागजात समेत लगभग एक लाख की संपति जल कर स्वाहा है गई।दुलालचंद बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत है।उन्होंने बताया कि घर मे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।जबतक कुछ कुछ समझ पाते कि आग पूरे कमरे को चपेट मे ले लिया।स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी।लेकिन फायर ब्रिगेड वहां नहीं पहुंची।इस आगजनी मे हुए नुकसान से पूरा परिवार चिंतित हैं।