धनबाद । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरहर निवासी तीन साइबर अपराधी किराए के मकान लेकर काफी दिनों से कई राज्यों के लोगों को सेक्सटॉर्शन, ब्लैकमेलिंग और ठगी कर रहे थे।जिसकी सूचना मिलने पर धनबाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। जिसमे गोरहर हजारीबाग के रहने वाले तीन युवक दबोचे गए। उनके पास से 09 मोबाईल फोन, 13 एटीएम कार्ड और 14 सिम बरामद हुए। इस संबंध में धनबाद साइबर पुलिस थाना में डीएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष खुलासा किया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भीतिया गाँव से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे सिकंदर यादव, गणेश यादव, (दोनों चचेरे भाई) और विवेक साहू गोरहर हजारीबाग के रहने वाले है।

डीएसपी ने बताया कि उपरोक्त अपराधी किराए पर मकान रहकर पिछले 6 माह से रह रहे थे। इन लोगों ने झारखण्ड के अलावा पच्छिम बंगाल , महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों के लोगों से ब्लैकमेल कर रकम की वसूली की है। इनके पास से 50 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए है। इन लोगों के खिलाफ देश के कई राज्यों में मुकदमे दर्ज है, जिसकी जांच की जा रही है।

मालूम हो कि इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पोर्न वीडियो देखने वाले की एक बड़ी जमात है। इन पोर्न साइटों पर उपरोक्त अपराधी मोबाइल नंबर डिसप्ले कर ग्राहक को फांसते है। इस झांसे वाले आने से लोगों को उनके आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की बात कह ब्लैकमेल करने का खेल होता है। ऐसी घटनाओं में बदनामी की डर से अनेक लोग इन अपराधियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कर देते है। जिससे समाज मे ऐसे अपराधियों का पर्दाफाश होने में देरी होती है।

डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे अपराधियों को बेनकाब करने के लिए पीड़ित अपनी शिकायत अवश्य दर्ज कराए। जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने में सफलता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *