धनबाद । धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलपुर में शुक्रवार-शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट देखते ही देखते हिंसक रूप से लिया। जहां एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष पर चाकू से वारकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। जबकि मारपीट की घटना में एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए है।
यह है मामला,,,,,,
गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलपुर में देर रात मोबाइल चुराने का आरोप लगाते हुए वसीर अंसारी ने मंजूर अंसारी व उनके बेटे पर चाकू से वारकर जान से मारने का आरोप लगाया है। घायल वसीर अंसारी ने मीडिया को बताया कि मोबाइल चोरी की बात करने गए थे। परंतु, मंजूर अंसारी ने वसीर अंसारी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव बन गया है। वही एक पक्ष ने गोविंपुर थाना में लिखित आवेदन दे दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर गोविंदपुर पुलिस जांच में जुट गई है।