धनबाद । राज्य के बड़े अस्पतालों में शुमार शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हम बात विधायक राज सिन्हा शुक्रवार को दौरा किया। जहां उन्होंने मरीजों के बीच फल वितरित करने के उपरांत लिफ्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसी दौरान मरीजों के बीच अस्पताल द्वारा बांटे जा रहे भोजन की गुणवत्ता का का निम्न स्तर देखते हुए उन्होंने विरोध जताया।
जिसके बाद मौके पर एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बर्णवाल पहुंचे। विधायक ने शिकायत करते हुए अधीक्षक को बताया कि मरीजों के बीच बांटे जा रहे भोजन एवं दूध काफी निम्न स्तर का है। जिसके जवाब में अधीक्षक ने दूध की क्वालिटी और अन्य खाद्य पदार्थों के क्वालिटी की जांच कराने की बात कही। विधायक ने बताया अगर मरीजों को मिलनेवाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो वह किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं।