धनबाद । ईद, छठ और रामनवमी के मद्देनजर धनबाद पुलिस अलर्ट मोड में है। शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने की दिशा में पुलिस लगातार मेहनत कर रही है। त्योहार के दौरान विषम परिस्थिति से निपटने को लेकर पुलिस ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। आम लोगों की रक्षा कैसे हो, इसे आंकने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल हुई।

 उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस के ही कुछ लोग उपद्रवी बने और कुछ पुलिस वाले बनकर उन्हें रोकने में जुटे। एक तरफ से नारेबाजी करते हए उप्रदवी भीड़ पहुंची, तो दूसरी तरफ कमान संभाले पुलिस वाले थे।  दोनों पक्षों से जमकर मशक्कत हुई। कई लोग जख्मी बनकर गिर गए, तो उन्हें पुलिस वाहनों पर लाद कर अस्पताल भेजने का काम किया गया। मॉक ड्रिल में कई कमियां उजागर हुई हैं, जिन्हें दूर करने की कवायद की जा रही है। मौके पर डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती सहित वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और मॉकड्रिल में पुलिस केंद्र के सौ से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *