धनबाद । गुरुवार को एसएसपी धनबाद के निर्देशा पर पुलिस उपाधीक्षक साईबर अपराध रोकथाम, धनबाद के मार्गदर्शन में प्रतिबिम्ब प्लॉटेड नंबर- 9155972045 के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतू एक छापामारी टीम का गठन किया गया एवं जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोभा में छापामारी किया गया है। जहाँ पर छापामारी के क्रम में रियाजुल हक अंसारी, उम्र- 40 वर्ष पिता स्व० अलाउद्दीन अंसारी सा०- जामाडोभा, रमजानपुर काली मंदीर के पास, थाना- जोरापोखर, जिला-धनबाद को साईबर ठगी में प्रयोग में लाये गये प्रतिबिम्ब प्लॉटेड नंबर 9155972045 लगा हुआ मोबाईल के साथ पकड़ा गया। इनसे पुछताछ करने पर बताया गया कि ये साईबर ठगी का कार्य यू-ट्यूब में सिखे थे। इनके द्वारा साईबर ठगी के लिए अनजान लोगो को उनके रिस्तेदार बनकर कॉल करते थे एवं बिमार, घायल, अन्य आकस्मिक घटना बताकर पैसे की ठगी करते थे। इनके पास से बरामद सीम में बिहार राज्य से दो (02) एवं महाराष्ट्रा राज्य से एक (01) ऑनलाईन साईबर कम्पलेन दर्ज पाया गया है।
जप्त सामानों की विवरणी
(01) मोबाईल-01
(02) सीम
- 02 (प्रतिविम्ब प्लॉटेड सिम 01)
गिरफ्तारी
(01) रियाजुल हक अंसारी, उम्र- 40 वर्ष पिता स्व० अलाउद्दीन अंसारी सा०- जामाडोभा, रमजानपुर काली मंदीर के पास, थाना- जोरापोखर, जिला- धनबाद
छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नामः-
- पु०नि० सरस्वती कुमारी मिंज
- पु०अ०नि० विकास प्रसाद
- स०अ०नि० इफ्तेखार अहमद
- आ0 607 अशोक सोरेन
- आ0 1250 दीपक पासवन