झरिया । गुरुवार की रात मोबाइल व कपड़ा दुकान में हुई चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्वेदन । धनसार थाना क्षेत्र रानी रोड भुदा मे गुरुवार की रात मोबाइल व कपड़े की दुकान मे ढाई लाख की चोरी की घटना को पुलिस ने कुछ घंटों मे ही सुलझा लिया।पुलिस ने चोरी मामले मे अभिषेक उर्फ रेमो व दो नाबालिग को उसके घर महावीर नगर भुदा से धर दबोचा। इन लोगों के निशानदेही पर पुलिस ने एक घर के परिसर मे हौज मे छुपाकर रखे गए चोरी के सामान लैपटाप, तीस मोबाइल, व कपड़े बरामद कर लिया है।हालांकि इस चोरी मे शामिल एक नाबालिग की पुलिस तलाश कर रही है।बता दे कि गुरुवार की रात चोरों ने रानी रोड भुदा स्थित दो दुकान का अडबेस्टर तोड़कर ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली थी।चोरों ने सबसे पहले एक ग्रील दुकान का ताला तोड़कर एक लोह का रड निकाला इसके बाद मोबाइल दुकान का कर्कट तोड़कर, लैपटाप, चार्जर सहित किमती मोबाइल चोरी कर ली।चोरी गई सामान की किमत दो लाख बताई जा रही है।वहीं चोरों ने कैलाश गौड़ के कपड़ा दुकान को निशाना बनाया।चोरों ने इसके दुकान का कर्कट तोड़कर अंदर घूस गए।इसके बाद उसमे रखे नए जींस,गमछा,धोती, टाउजर,लेगीज,पेटिकोट सहित पचास हजार के किमती कपड़े चुरा लिए।
ऐसे हुआ चोरी का उद्दभेदन
घटना की सूचना मिलते ही धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे दल बल के साथ रानी रोड भुदा पहुंचे।इन्होंने मामले की छानबीन करने मे जुट गए।पुलिस ने दुकान के आस पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।जिसमें इन चोरों का चेहरा सपष्ट दिख रहा था।पुलिस इन चारों की तलाश करने मे जुट गई।छानबीन मे पता चला कि कैमरे मे दिख रहे चारों महावीर नगर भुदा के है।पुलिस ने भुदा से अभिषेक उर्फ रेमो को धर दबोचा।इसके बाद दो अन्य नाबालिग चोर को भी पुलिस ने धर दबोचा।इसके बाद इनलोगों की निशानदेही पर पुलिस ने भुदा स्थित एक मकान परिसर के हौज मे बोरे मे छुपाए सभी समान बरामद कर ली।