धनबाद । एक बार फिर धनबाद में चैन स्नेचर गैंग सक्रिय हो गया है और धनबादवासियों को लगातार अपना निशाना बना रहा है । शुक्रवार को धनबाद थाना क्षेत्र के लुबी सर्कुलर रोड स्थित गोल्फ ग्राउंड के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि कमलेश सिंह नामक व्यक्ति स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियो ने पीछे से झपटा मारकर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद भुक्तभोगी ने काफी दूर पीछा किया। परंतु बाइक सवार अपराधी फरार होने में कामयाब रहे। जिसके बाद भुक्तभोगी ने मामले की लिखित शिकायत सदर थाना में कर दिया है। मामले की शिकायत मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर सीसीटीवी खंगाल कर अपराधियों की धड़पकड़ में जुट गई है। बताते चले कि आए दिन धनबाद शहर में चोरी, लूट, छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही है। परंतु जिला प्रशासन मुकदर्शक बनकर ख़ामोश है।