धनबाद । मानसिक रूप से पागल युवक ने मौत के घाट उतारा माँ व मौसी को बरवाअड्डा के हड़ियाडीह की घटना । आरोपी को स्थानीय लोगों ने घर मे बंद करके रखा है । जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाडीह में ममता को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक विक्षिप्त युवक ने अपने माँ और मौसी को जमकर पीटा। जहां अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, बहन की स्थिति गंभीर बनी हुई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि विक्षप्त दिलीप महतो नामक युवक ने ईंट से कूटकर मां और मौसी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद हो-हल्ला होने के बाद हमलावर दिलीप महतो को स्थानीय लोगों की मदद से एक कमरे में बंद कर दिया गया है। वही मौसी सुगा देवी और मां अलकाही देवी दोनों की मौत हो गई है। जिसके बाद मामले की जानकारी बरवाअड्डा पुलिस को दे दी गई है।