धनबाद । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद मंडल द्वारा विशेष तैयारी की गई थी। शनिवार को स्टेशनों की कमान महिला रेल कर्मियों ने संभाली। धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय, टिकट चेकिंग से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था एवं ट्रेनों के परिचालन तक की बागडोर महिलाओं ने अपने हाथ में ले रखी थी।
महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए शनिवार को मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक धनबाद की कमान संभाली। स्टेशन मास्टर से लेकर, आरआरआई ऑपरेटिंग कंट्रोल, टिकट घर, कंट्रोल रूम, पूछताछ केंद्र, यार्ड, गार्ड स्टोर, टीसी यहां तक की सुरक्षा के लिए भी आरपीएफ में महिलाएं बढ़-चढ़कर शामिल हुईं। एक एमयू ट्रेन का परिचालन पूरी तरह महिला कर्मियों के जिम्मे रहा। महिलाओं का सम्मान सिर्फ महिला दिवस पर ही नहीं हमेशा करना चाहिए। महिला टीसी ने कहा कि महिला दिवस के दिन महिलाओं पर भरोसा कर धनबाद रेलवे स्टेशन को महिलाओं के हाथ में सौंपा गया। इससे हम महिलाएं गर्व महसूस कर रही हैं।