धनबाद । जिले में इन दिनों चेन छिनतई कि घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र का है जहाँ 8 लेन रोड में न्यू बॉम्बे स्विट्स के पास बाईक सवार उच्चको ने एक महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए। भुक्तभोगी महिला पूजा गोरी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती अपने ससुर के स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल आयी थी। इसी दौरान बॉम्बे स्विट्स में नाश्ता करके जैसे ही बाहर आयी अचानक से बाईक सवार अपराधी आ धमके और गले से सोने का चेन झपटकर भाग निकले। महिला काफ़ी शोर भी मचाई पर तबतक अपराधी उनके आँखों से ओझल हो चुके थे। भुक्तभोगी महिला बराकर की रहनेवाली है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बॉम्बे स्विट्स में लगे CCTV कैमरा भी पुलिस खंगाल रही है। महिला ने चेन की क़ीमत एक लाख से ऊपर की बताई है। बता दें कि धनबाद थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व भी चेन छिनतई की घटना घटी थी। धनबाद के भेला टांड की एक बुजुर्ग महिला के गले से अपराधी दो लाख का सोने का चेन झपटकर फरार हो गए थे। महिला अपने पति के साथ बरटांड में बाजार करने आई थी। महिला ने धनबाद थाना में चेन छिनतई की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस अभी इस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि आज पुनः चेन छिनतई की एक और घटना को अपराधियों ने अंजाम दे डाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *