धनबाद । शुक्रवार की अहले सुबह महाकुंभ से लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा एक बस गिरिडीह के निमियाघाट में सड़क हादसे का शिकार हो गया है । जिसमें लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जाता है कि महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक निमियाघाट के समीप ड्राइवर को झपकी लगने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एनएचएआई ने धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। जहां से घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है। बस में सवार सभी लोग दुर्गापुर के रहने वाले बताए जाते है।
घायलों के नाम : सूरज बाल्मीकि (45), सुधा राय (73), शेखर सेन (53) सहित अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल है।