धनबाद। शनिवार को धनबाद अंचल कार्यालय परिसर में दो महिलाएं आपस में भिंड गई. इस दौरान जमकर मारपीट हुई और चप्पले भी चली. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ के लिए महिलाओं को बढ़ती भीड़ अब परेशानी का सबब बनने लगा है. धनबाद अंचल कार्यालय में योजना की राशि पाने को लेकर दो महिलाओं के बीच जमकर झड़प हुई. एक महिला ने दूसरी महिला को चप्पल से पीट दिया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों महिलाओं को शांत कराया गया और स्थिति को नियंत्रित किया. इससे पहले भी जनवरी 2025 में धनबाद अंचल कार्यालय में महिलाओं द्वारा योजना का लाभ नही मिलने के कारण प्रदर्शन किया गया था. तब आक्रोशित महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना का पोस्टर फाड़कर आग में डाल दिया था और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. इस घटना से यह स्पष्ट है कि योजना के क्रियान्वयन में हो रही देरी और प्रक्रियागत समस्याओं के कारण महिलाओं के बीच असंतोष बढ़ रहा है.