झरिया । झामुमो युवा मोर्चा के पूर्व झरिया नगर उपाध्यक्ष शुभम वर्मा ने कहा कि धनबाद में जो भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को खंडित किया गया है यह काफी दुःखद है, उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो. श्री वर्मा ने कहा भगवान बिरसा हमारे लिए पूजनीय हैं और उनकी प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. ऐसे कृत्य को रोकने के लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से प्रतिमा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग किया है ।