धनबाद । सरायढेला थाना क्षेत्र अन्तर्गत कार्मिक नगर के एक घर मे मंगलवार की दोपहर आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार्मिक नगर स्थित आई-ए 121 नंबर के घर मे आगलगी की घटना घट गई। जानकारी के अनुसार गैरेज में एक बैटरी स्कूटी खड़ी थी। मंगलवार की दोपहर स्कूटी का बैटरी ब्लास्ट कर गया। जिससे गैराज में खड़ी दो और गाड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। बताते चले कि स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी देने के लिए संपर्क किया। परंतु उनके तरफ से फ़ोन नही उठाया गया है। वही इस आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई है।