धनबाद । धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति भवन के समीप बुधवार की सुबह एक युवक के पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएम सीएच भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को मिक्सी रिपेयरिंग के पैसे को लेकर आसनारायण के भतीजे से पड़ोस में रहने वाले रवि यादव, बच्चा यादव और मनोज यादव से झड़प हुई। जिसमे आसनारायण भारती की पत्नी ने पुलिस को दिए गए लिखित बयान में बताया कि उनलोगो के विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पति की पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक आसनारायण जनरल स्टोर संचालक था। लोगों ने बताया कि मृतक का भतीजा इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था। घटना के बाबत जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जूट गयी। पुलिस ने घटना से जुड़े एक पुरुष और दो महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।