धनबाद । शुक्रवार की रात तोपचांची थाना क्षेत्र के भवानी चौक के समीप अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने फल विक्रेता रमेश भगत उर्फ रमेश जायसवाल को गोली मार दी. गोली उनके गाल पर लगकर गर्दन में फंस गई, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, रमेश भगत अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. जैसे ही वे भवानी चौक पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उन्हें गोली मार दिया. अपराधियों ने और भी गोली चलाई लेकिन वह मिस हो गया. गोली लगने के बावजूद, रमेश ने हिम्मत दिखाई और दौड़कर भवानी चौक के पेट्रोल पंप पहुंचे. वहां से उन्होंने खुद फोन कर तोपचांची थाना को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंची और रमेश भगत को तोपचांची साहबहियार सीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH अस्पताल रेफर कर दिया गया. अपराधी घटना को अंजाम देकर बाइक से गोमो की तरफ भाग गए. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *