धनबाद । बुधवार को हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खरियो रेलवे फाटक के समीप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लगभग 2 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया । घटना दोपहर लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। उस समय ग्राहक सेवा केंद्र में संचालक मेघनाथ मंडल अकेले थे और मईया सम्मान योजना राशि का भुगतान कर रहे थे । केंद्र में लगभग दर्जन भर महिलाएं मौजूद थी । ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मेघनाथ मंडल ने बताया कि घटना के अंजाम देने से पूर्व एक व्यक्ति आया और खाता को केवाईसी करने की बातें पूछ कर चला गया, लगभग एक घंटे के बाद तीन युवक आ धमके एक ने रिवाल्वर निकाल कर मेरे कनपटी में सटा दिया एवं दूसरे ने महिलाओं की ओर निशाना बना कर चुप रहने के लिए विवश किया । मेरे काउंटर में रखें रुपए को निकाल कर भाग निकला । तीनों युवक बाइक से आए थे। उसके बाहर निकलते ही उपर खिडकी से हल्ला किया । वह बाइक लेकर महादेव गढा (तेलोडीह) की ओर जाने वाली रोड की ओर भाग निकला । मेरे टेबल काउंटर मे रखा लगभग 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गए । वहीं मामले की जानकारी मिलते ही हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *