धनबाद । जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर बाजार के समीप रविवार की सुबह एक निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा हुआ। परिजन ने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले डिलीवरी के लिए महिला को भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति गंभीर बताते हुए सीजर ऑपरेशन कर दिया था। आपरेशन के बाद महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। लेकिन महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजन महिला व बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रांची ले गए थे। शनिवार की देर शाम रांची में महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उग्र हो उठे और रविवार की सुबह निजी नर्सिंग होम पहुंचकर जमकर हंगामा किया ।
हंगामा बढ़ता देख नर्सिंग होम वालों ने मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दिया। परंतु उग्र परिजन किसी की बात समझने को तैयार नहीं है। वही उग्र भीड़ में दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे के गोविंदपुर मोड को जाम कर दिया है । जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है । हालांकि खबर लिखे जाने तक गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर समझने का प्रयास में जुटी हुई है।