गोबिंदपुर । गहिरा मोड़ के समीप सड़क हादसा, एक की मौत क्रेटा गांडी ने ओंटो को जोरदार टक्कर मारी जिसमें ओंटो ड्राइवर की हुई मौत ओंटो पर सवार 4 लोग हुए घायल घायलों को स्थानिक लोगों के मदद से और गोबिंदपुर पुलिस पहुंच कर घायलों को निर्मल माहतो अस्पताल में भर्ती कराया गया!