धनबाद । वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में दि0 24.01.2025 की रात्रि में थाना प्रभारी बरवाड्डा असामाजिक तत्वो पर निगरानी एवं अपराध की रोकथाम हेतु विशेष गस्ती सह चेकिंग में निकले हुए थे। गस्ती के क्रम मे मेगा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम से मेमको जाने वाले रास्ते में सूनसान जगह पर संदिग्ध अवस्था में स्कार्पियो गाड़ी के खड़ा देखकर जब उनके द्वारा पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो पुलिस पार्टी को देखकर उक्त गाड़ी के चालक द्वारा काफी तेजी से गाडी को एटलेन सड़क की ओर भगाया जाने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा गाड़ी चालक की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसका पीछा किया गया। स्कार्पियो चालक द्वारा कुर्मीडीह गोलंबर के पास बने स्पीड ब्रेकर को भी काफी तेजी से पार किया गया जिससे गाडी अनियंत्रित होकर डिभाईडर से टकराते हुए कुर्मिडीह से किसान चौक जाने वाले रास्ते पर पलट गई। गाड़ी पलटने के पश्चात तीन ब्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जबकि तीन व्यक्ति रात्रि एवं अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी के क्रम में गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 01 देशी कट्टा दो जिंदा गोली, 02 मोबाईल एवं चोरी डकैती हेतु ताला ग्रिल को तोडने एव काटने में प्रयुक्त सामग्री तथा एक स्कार्पियो वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियो द्वारा अपने संस्वीकृति बयान में डकैती के लिए योजना बनाने की बात स्वीकार की गई है । इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
बरामद सामानो की सूचि
➤ देशी कट्टा – 01 अदद
जिदा गोली -02 अदद
हेक्सा ब्लेड-01 अदद
लोहे का नुकीला रड-01 अदद
पिलाश-01 अदद
मोबाईल फोन-02 अदद
एक स्कार्पियो वाहन नि0 सं0-JH 10T 2131
गिरफ्तार अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास-
- अभियुक्त जमाल अंसारी, उम्र-करीब 45 वर्ष, पिता- स्व० सानु मिया, सा० लखनुडीह, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा। इनके विरूद्ध पूर्व से जामताड़ा गिरीडीह देवघर जिला में सात कांड दर्ज है।
2 अभियुक्त अनाउल अंसारी उर्फ एनुल अंसारी उम्र करीब 54 वर्ष पे० स्व० दाउद अंसारी ग्राम मुगिया मारनी थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा। इनके विरूद्ध पूर्व से जामताड़ा गिरीडीह देवघर जिला चार कांड दर्ज है।
- अभियुक्त बहारूद्दीन मिया, उम्र- 46 वर्ष करीब पिता-स्व० मुस्लिम मियां, सा०-मोंगिया मारनी, पो०- कोईरीडीह -2. थाना नारायणपुर, जिला-जामताड़ा। इनके विरूद्ध पूर्व से जामताड़ा गिरीडीह देवघर जिला दो कांड दर्ज है
अपराध का क्षेत्र इनके विरूद्ध जामताड़ा गिरीडीह देवघर एव धनबाद जिला में कई कांड दर्ज है।
अपराध की शैली – डकैती, चोरी, अपहरण, वाहन चोरी, मवेशी चोरी ।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी-
- सुनील कुमार रवि, थाना प्रभारी बरवाअड्डा थाना।
- सुनील कुमार पाण्डेय, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना।
- आ0-750 विजय यादव, बरवाअड्डा थाना सशस्त्र बल।
- आ0/297 प्रकाश यादव, बरवाअड्डा थाना सशस्त्र बल