धनबाद । शहर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलाटांड़ स्थित 8 लाइन सड़क पर शनिवार को सड़क हादसे में 20 वर्षीय राहुल गोपी की मौत हो गई। बताया जाता है कि राहुल गोप अपने घर बगुला बस्ती लौट रहा था, तेज रफ्तार और गीटी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक (JH 10 C A6342) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे SNMMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राहुल के पिता धीरन गोप विकलांग हैं।हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, उस पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय मिले।