धनबाद । धनबाद-हावड़ा रेलखंड के बरमसिया पूल के समीप सोमवार की अहले सुबह ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरमसिया स्थित केंद्रीय विद्यालय के समीप रेलवे लाइन के समीप पोल संख्या 268/18 के समीप एक युवक का क्षत-विक्षिप्त अवस्था में शव पाया गया। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही मामले की सूचना जीआरपी को दे दिया गया है। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।