धनबाद । धनबाद के जिला परिषद मैदान में शनिवार को जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने रोलेक्स सर्कस का शुभारंभ फीता काटकर और दीप जलाकर किया.मौक़े पर विशिष्ट अतिथि में डीथ्री के ऑनर शांतनु , चंद्रा, भाजपा नेता मुकेश पांडेय, पुरुषोत्तम रंजन विकास साव, जग्गू महतो उपस्थित रहे.

जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एक लम्बे अंतराल के बाद धनबाद जिले में सर्कस का आयोजन हुआ है. यह सर्कस बच्चों को काफ़ी ज्यादा आनंदित करता है. कई तरह के इवेंट्स इस सर्कस में दिखाए जाते हैं, जो लोगों को काफ़ी मनोरंजन करता है। इसलिए तमाम धनबाद वासियों से यही अपील है कि अपने बच्चों के साथ परिवार के लोगों के साथ सर्कस का आनंद लेने जरूर आएं.

आयोजकों ने बताया कि एक माह तक यह सर्कस चलेगा.इसमें टिकट की दरें 300 रु, 200 रु और 100 रु निर्धारित है. तीन शो 1 से 3 ,4 से 6 और रात्रि के 7 से 9 बजे तक चलेगा. प्रत्येक शो में एक साथ दो हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. टिकट लेकर पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर दर्शक बैठकर सर्कस का आनंद ले सकेंगे.

रोमांच से भरपूर इस सर्कस में देश भर के कई बेहतरीन कलाकार अपनी कला का जादू दिखाने पहुंचे हैं. मणिपुर के कई कलाकर भी हैं जोकि अद्भुत कला प्रदर्शित कर रहे हैं. कुल मिलाकर यह सर्कस अगले एक माह लोगों को खूब रोमांचित करनेवाला है. सर्कस प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह ने बताया की धनबाद में काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी। कोयलांचलवासियो के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों को तय किया गया है। पहले दिन दर्शकों की भारी तादाद में पहुंचने से सर्कस प्रबंधन सहित सभी कलाकार काफी उत्साहित दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *