धनबाद । दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-19 बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक व्यक्ति कि मौत हो गई है और 8 लोग घायल हुए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर बीच बाजार के समीप अनियंत्रित होकर चार गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। टक्कर के बाद चारों गाड़ियां एक के ऊपर एक करके पलट गई है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी नर्सिंग होम भेजा जा रहा है। हालांकि खबर लेकर जाने तक मृतकों की संख्या सामने नहीं आई है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पूरी चला जाम हो गया है। वहीं गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य कराने की में जुटी हुई है।