धनबाद । जिले के राजगंज में शुक्रवार की देर रात पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही दो गाड़ियां राजगंज, दलुडीह के पास सिक्स लेन खड़े एक ट्रक से जा टकरायीं. इस बीच पटना की ओर से आ रही बस ने भी उन्हें टक्कर मार दी, इससे स्कॉर्पियो में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

कार सवार लोग बाल-बाल बचे, जबकि बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आयीं. टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों व मृतकों को स्कॉर्पियो से निकाला. इस बीच वहां पहुंचीं राजगंज थानेदार अलीशा कुमारी ने घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजवाया.

जानकारी के अनुसार बंगाल की ओर एक स्कॉर्पियो (डब्ल्यूबी 18टीबी 5672) प्रयागराज जा रही थी. उक्त गाड़ी राजगंज में कोलकाता बनारस लेन पर खड़े एक ब्रेक डाउन ट्रक (आरजे 14 जीपी 5425) को पीछे से टक्कर मार दी. इसी बीच उसके पीछे आ रही कार (डब्ल्यूबी 24 बीजी 6154) ने भी उन्हें टक्कर मार दी. वहीं दूसरी ओर पटना से बंगाल जा रही बंगाल टाइगर (डब्ल्यूबी 76 ए 5660) की भी उनसे टक्कर हो गयी.

इसमें स्कॉर्पियों में सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य घायल हो गये. घटना के बाद वहां जाम लग गया. घटनास्थल पर कोहराम मच गया. वहां पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटा कर जाम हटाया, तो यातायात सुचारू हुआ.

स्कॉर्पियो में सवार लोग सात कुड़िया, हुगली से कुंभ जा रहे थे. सभी एक ही परिवार के थे. इनमें स्वरूप साहा, अनीशा साहा, श्यामोली साहा, ओनिसा साहा (बच्चा), अमूल्यो साहा (बच्चा) व शहन्शा (बच्चा) शामिल थे. इनमें से चार लोगों की मौत हो गयी.

पटना से कोलकाता जा रही बंगाल टाइगर बस (डब्ल्यूबी 76 ए 5660) में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. इनमें से कुछ लोगों को चोट आयी. अचानक हुई घटना के कारण बस ने भी गाड़ी को टक्कर मार दी. समाचार लिखे जाने तक बस को पुलिस ने रोक रखा था.

कार (डब्ल्यूबी 24 बीजी 6154) के लोग भी प्रयागराज जा रहे थे. इनकी गाड़ी भी स्कॉर्पियो से टकरा गयी, पर ये बाल-बाल बचे. कार में सवार लोग बैरकपुर के रहने वाले हैं. इनमें सुमित भगत, सुदीप घोष, विक्रम आदित्य गुहा व अभिशिक्ता घोष शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *