धनबाद। लोक आस्था के महा पर्व छठ शुक्रवार की सुबह सूर्योदय भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ ही 4 दिवसीय छठ पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्ध्य दिया। क्षेत्र के लगभग सभी छठ तालाब, नदी जोरिया में उदयीमान सूर्य भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया। सूर्य मंदिर छठ तालाब तेतुलमारी, कतरास नदी किनारे सिजुआ,वेस्ट मुडीडीह, निचितपुर टाउनशिप , सेन्द्रा जोरिया ,सोनारडीह, निछानी,जोगता सहित अन्य छठ घाटों में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों ने अर्ध्य दिया। कई स्वयंसेवी संस्था द्वारा छठव्रतियों के लिये फल नारियल पूजा सामग्री का वितरण किया गया। कोल फील्ड स्पोर्टिंग क्लब तेतुलमारी द्वारा सड़क की साफ सफाई की गई। ओम स्पोर्टिंग क्लब चन्दौर पहाड़ी तेतुलमारी, स्टूडेंट पॉइंट तेतुलमारी व आदर्श युवा संगठन भूली रोड तेतुलमारी द्वारा छठ तालाब तेतुलमारी के समक्ष दूध का वितरण किया गया। जबकी सूर्य मंदिर कतरास कमिटी व अन्य संस्था द्वारा आकर्षक विधुत सज सज्जा किया गया। टुंडी / बाघमारा विधानसभा के प्रत्याशियों को छठ घाटों पर भी अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिये लोगो से जनसंपर्क करते छठ माँ को शीश नवाया ।