अभिषेक मिश्रा
धनबाद/चासनाला । रविवार की रात शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गायनी विभाग में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. हंगामा को बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दिया. जिसके बाद सरायढेला पुलिस ने अस्पताल पहुँचकर मामले को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार सुदामडीह थाना क्षेत्र के परगाबाद निवासी मुन्ना कुमार की पत्नी पूजा कुमारी (25 ) वर्ष की तबियत रविवार की सुबह बिगड़ गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने उसे पांच बजे चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया. जहां महिला ने सुबह साढ़े छह बजे बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. महिला की गंभीर स्थिति जानकर उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. रविवार की रात महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन ने हंगामा करते हुए चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.