धनबाद । धनबाद थाना क्षेत्र के बारामुडी स्थित श्री गणेशा अपार्टमेंट में कार्यरत चालीस वर्षीय योगेश पासवान की रहस्यमय परिस्थिती में मौत हो गयी । भुली इ ब्लाक निवासी योगेश पासवान शनिवार की सुबह आठ बजे ड्युटी आया था । देर रात में अचानक से मौत हो गयी घटना की सुचना पर पहुंचे मृतक के परिजन और पत्नी ने बतलाया की फोन के माध्यम से उनके मौत की सुचना मिली दस वर्षों से अपार्टमेंट में काम कर रहें हैं । तीन छोटे बच्चे हैं ।मृतक घर का एकलौता कमाने वाला था । कैसे मौत हुई कुछ पता नहीं चल पाया । घटना की सुचना पर धनबाद थाना की पुलिस ने पहुच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वहीं भुली के पार्षद प्रतिनिधी रंजीत कुमार ने अपर्टमेंट में रहने वालों से परिवार के लिए उचीत मुआवजे की मांग की ।