धनबाद । लगन और चाहत जिस इंसान के अंदर आ जाए तो समस्या कितनी ही बड़ा क्यों न हो सफलता जरूर मिलती है। आज धनबाद क्षेत्र के रहने वाले एक साथ पति व पत्नी अधिवक्ता का परिणाम में सफल हुए। जी हां धनबाद के युवा और मेधावी अधिवक्ता काशी महतो एवं उनकी धर्मपत्नी अधिवक्ता शीला कुमारी ने अखिल भारतीय बार परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। तेलमोचो बीसीसीएल कॉलोनी महुदा धनबाद निवासी अधिवक्ता काशी महतो एवं उनकी धर्मपत्नी अधिवक्ता शीला कुमारी ने अपनी कानूनी कुशाग्रता का परिचय देते हुए इस कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। शुक्रवार शाम को घोषित हुए अखिल भारतीय बार परीक्षा के परिणामों में दोनों ने अपनी मेहनत और लगन का लोहा मनवाते हुए सफलता का परचम लहराया है।धनबाद लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने वाले दोनों पति पत्नी एक ऊर्जावान और सक्रिय युवा एक्टिविस्ट के रूप में भी जाने जाते हैं। सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाले अधिवक्ता काशी महतो, महासचिव बाघमारा विधानसभा युवा कांग्रेस सह सदस्य शिक्षा समाधान ट्रस्ट, सभासद आरटीआई सेल व एसोसिएट, सदस्य नूपुर LJNU एंड एसोसिएट्स, सह पूर्व nsui उपाध्यक्ष लॉ कॉलेज धनबाद आदि में भी पदों से जुड़े हैं और जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं।अधिवक्ता काशी महतो अपने पिता समान बड़े भाई भोला महतो जो बाघमारा क्षेत्र के ब्लॉक 2 के बीसीसीएल के हाजरी बाबू के पद पर कार्यरत है। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अधिवक्ता काशी महतो ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। अधिवक्ता काशी महतो की इस उपलब्धि पर उनकी माता यमुना देवी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच भी काशी ने अपनी पढ़ाई और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिचय दिया है। अखिल भारतीय स्तर की इस कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण करना उनकी अथक मेहनत और दृढ़ निश्चय का प्रमाण है।
दोनों की इस सफलता पर उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। यह सफलता उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और उम्मीद है कि वे आगे भी कानून के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहेंगे।
अधिवक्ता शीला कुमारी न्यायिक कार्य के साथ साथ महिलाओं की शसक्तीकरण समाज सेवा एवं महिलाओं के सम्मान हित आदि रक्षा के लिए कार्य करती है। अधिवक्ता शीला कुमारी नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के सक्रिय सदस्य भी हैं साथ ही राजनीतिक पार्टियों से भी वास्ता रखती है उनके पिता अर्जुन महतो एवं उनकी माता सुनीता देवी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी ने अपने सपने नहीं हमारी सपनो को पूरा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *