कुमार अजय

धनबाद । शुक्रवार देर रात को बार काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली द्वारा दिसंबर 2024 में हुए ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शामिल हुए धनबाद बार एसोसिएशन के प्रिंस कुमार तिवारी अधिवक्ताओं ने जीत हासिल की है। अधिवक्ता प्रिंस कुमार तिवारी कहते है कि पिछले बार यानी कि AIBE 18 के परिणाम से बेहतर रिजल्ट AIBE 19 का रहा हालांकि इसमें 100 में से 7 प्रश्न को एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट द्वारा कैंडीडेट के कंपलेंट पर हटाया गया।सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस को लाइफटाइम के लिए प्रदान की जाती है जिसे COP कहते है ( सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) इससे देश के किसी भी राज्य/जिला में अधिवक्तागण प्रैक्टिस कर सकते है। इस बार पूछे गए सवाल में से पिछले सारे हुए परीक्षा से एक भी रिपीट नहीं किया गया था। हालांकि आसान तो नहीं था एक बार में क्लियर करना लेकिन मेहनत रंग लाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *