धनबाद । मंगलवार की रात धनसार थाना क्षेत्र के भुदा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक युवक की पहचान मनईटांड़ के माड़ी गोदाम स्थित बैंक कॉलोनी के रहने वाले अमन कुमार रवानी के रूप में हुई है । वहीं मामले को लेकर बताया जाता है कि मनईटांड़ निवासी लगभग 21 वर्षीय अमन कुमार बाइक से मनईटांड़ लौट रहा था । इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी । जिससे अमन के सर पर गहरी चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । वही घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया है । हादसे के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए हैं, और आक्रोशित है । स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया।