चतरा । 15 लाख का इनामी टीएसपीसी कमांडर गिरफ्तार। 05 राज्यों में 60 से ज्यादा हमलों में था शामिल, पुलिस से कई बार की थी मुठभेड़। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सेकेंड सुप्रीमों सह हार्डकोर ईनामी नक्सली रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू को पुलिस ने किया है गिरफ्तार। प्रतापपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। आधिकारिक पुष्टि नहीं, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। कोयलांचल के चर्चित टेरर फंडिंग समेत दर्जनों दुर्दांत मामलों में एनआईए व चतरा समेत झारखंड, बिहार, बंगाल व उड़ीसा राज्य की विभिन्न थानों की पुलिस को थी लंबे समय से आक्रमण की तलाश। है। दुर्दांत आक्रमण के नाम से खौफ खाते थे लोग, गिरफ्तारी की खबर के बाद लोगों ने ली राहत की सांस। सुप्रीमों ब्रजेश गंझू के बाद संभालता था संगठन का जिम्मा, एके–47 जैसे अत्याधुनिक हथियार लेकर घूमता था आक्रमण। आक्रमण की गिरफ्तारी से संगठन को लगा बड़ा झटका, खुल सकते हैं कई राज। गुप्त स्थान पर रखकर आक्रमण से पूछताछ कर रही पुलिस।