अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित सायरा पट्टी में बीसीसीएल के पाथरडीह 6 नंबर के बंद इंकलाइन में सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान लगभग चार सौ बोरी कोयला जप्त किया गया है।इस क्रम में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताते चले कि यह छापेमारी सुदामडीह पुलिस,सी आई एस एफ टिम तथा बीसीसी एल के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
वहीं इस बारे में ए एस पी सुदामडीह के पी ओ अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया की अज्ञात चोरों द्वारा कोयला चोरी के सैकडो बोरी कोयला भरकर रखा गया था।गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर कोयला जप्त कर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।
वहीं सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी।संयुक्त रूप से छापेमारी की गया और बोरी में भरा कोयला जप्त किया गया है। मौके पर सुदामडीह पुलिस बल ,सीआई एस एफ,बीसी सीएल के सुरक्षा कर्मी के अलावे बीसी सी एल अधिकारी उपस्थित थे।