झरिया । जय श्री श्याम अपार हर्ष के साथ सूचित करना है कि खाटू नरेश की कृपा से 42वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर, झरिया धाम की ओर से होने जा रहा है.
श्री श्याम मंदिर, झरिया धाम में आयोजित इस प्रसिद्ध तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 09 मार्च (रविवार) से होगा. प्रात: 7.30 बजे निशान पूजा आरंभ होगी. तदुपरांत, नौ बजे निशान शोभायात्रा निकलेगी, जो पूरे झरिया नगर का भ्रमण करेगी. श्रद्धालु अहिलवती के लाल को निशान अर्पित करेंगे. इसी दिन विश्व प्रसिद्ध काशी की महाआरती का भी आयोजन किया गया है.
अगले दिन यानी 10 मार्च (सोमवार) को प्रात: आठ बजे बाबा का अभिषेक किया जाएगा. शाम में भव्य शृंगार होगा. देर शाम अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी. रात भर भजन-कीर्तन होगा. इसी दिन नानी बाई री मायरो एवं फूलों की होली का भी आयोजन किया जाएगा.
उसके पश्चात 11 मार्च (मंगलवार) को सुबह मंगला आरती, दोपहर में छप्पन भोग, शाम में भजन संध्या होगी. इसमें मनीष घी वाला (जयपुर), हर्ष शर्मा (नागपुर), कंचन त्रिवेदी (कानपुर), आयुष कंसल (मेरठ) अपनी प्रस्तुतियों से श्याम प्यारे को रिझायेंगे.
