झरिया । पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा 12 नंबर निवासी संतु महतो नामक 35 वर्षीय युवक कि हार्ट अटैक हो जाने के कारण बीते शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद मुआवजा एवं नौकरी कि मांग को लेकर परिजनों ने संतु महतो के शव को इजे एरिया क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर रखकर बैठे हुए है। परिजनों के ओर से धरना में शामिल कार्तिक महतो, जगबंधु महतो ने कहा कि संतु महतो का जमीन कंपनी ने ले ली है।पर जमीन का पैसा अभी तक नहीं दिया, ना ही उन्हें घर दिया जिस जगह संतु महतो का घर है वहां पर आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मिट्टी गिराई जा रही है। जिसके कारण संतु महतो का हार्ट अटैक हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई।परिजनों ने मौत का जिम्मेवार अधिकारियों को ठहराते हुए उनपर कार्रवाई करने कि मांग की है।

तीस घंटे से भी अधिक समय से परिजन शव को क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष रख कर धरना पर बैठे हुए है।शव से बदबू आने लगी है, ग्रामीणों का गुस्सा उस समय और बढ़ गया जब कोई भी अधिकारी उनसे बात करने के लिए नहीं आये, इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय कार्यालय के दोनों गेटों को बंद कर दिया शनिवार को कंपनी में हाफ डे रहने के कारण दोपहर में छुट्टी हो जाती है। पर किसी भी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया, जिससे हमलोग दहशत में है । कर्मियों का कहना है कि मामले की जानकारी हमने अपने वरीय अधिकारियों को दे दी है, आखिर हमारी जिम्मेदारी लेने वाला कौन है।इसकी जांच होनी चाहिए किसके इशारे पर हम लोगों को 4 घंटे तक रोक कर रखा गया है।ग्रामीण कार्तिक महतो जगबंधु महतो ने कहा कि मृतक कि पत्नी को पति के दाह संस्कार के लिए एक लाख रुपये पत्नी को तत्काल कंपनी में नियोजन मृतक के बच्चों कि पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल में व्यवस्था, मृतक के जमीन एवं मकान का मुआवजा तत्काल भुगतान करने व हीरालाल महतो, कविता देवी को तत्काल मकान की व्यवस्था कराई जाए इसके बाद ही हम लोग कुछ विचार करेंगे।सामाचार लिखे जाने तक शव के साथ परिजन एरिया गेट पर बैठे है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर काफी संख्या में सीआईएसएफ और पुलिस बल भी तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *