अभिषेक मिश्रा

चासनाला । बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेल के चासनाला बी टाईप अम्बेडकर नगर स्थित बुधवार की अहले सुबह संतोष हाड़ी के 23 वर्षीय पुत्र सुमित हाड़ी ने घर के किचेन में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी मां आरती देवी घर के किसी काम को लेकर उठी तो देखी कि पुत्र किचेन में लटका हुआ है। वही हो हल्ला कर अगल बगल के लोग एवं परिजन जमा हो गए। माँ आरती देवी, पिता संतोष हाडी, दो छोटे भाई एक बिबहिता बहन का रो- रो कर बुरा हाल है।

वही घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता संतोष हाड़ी ने बताया की रात्रि में हम सब मिलकर एक साथ खाना खाकर सोने चले गए। सुबह पत्नी के देखने पर जानकारी मिली। कहा कि मेरा पुत्र बहुत ही सुंदर स्वभाव का था। जो सेल के चासनाला सिविल टाउन में अनुबंध पर सफाई कर्मी का काम किया करता था। लोग उसे बहुत ही उसके काम से खुश रहते थे। मृतक तीन भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर था। अपने पास मोबाइल भी नहीं रखा करता था। कुछ समझ में नहीं आ रहा है की यह कदम उसने क्यों उठाया है। इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।

वही सूचना पर पाथरडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद यू डी केश दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया है। इधर इस घटना से मां आरती देवी,पिता संतोष हाडी दी छोटे भाई ,बहन का रो- रो बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *