झरिया । झरिया थाना परिसर में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता झरिया सीओ मनोज कुमार ने किया, झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से होली मानने की अपील की। उन्होंने कहा सरकार के गाइड लाइन है इसका अनुपालन करते हुए रमजान एवं होली त्योहार को हर कोई भाईचारा के साथ मनाए। संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी। साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जाएंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, समाज को जागरूक रहने की जरूरत है। कोई भी बात पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब थाना को सूचना दी जाय सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की साथ ही डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और अराजक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। अवैध शराब पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अवैध शराब बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होली पर्व एक भाईचारा का पर्व है। इसलिए एक दूसरे से मिलकर खुशियां मनाएं। उन्होंने कहा कि भ्रामक और अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अगर किसी के द्वारा अफवाह फैलाई जाती है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी। झरिया सीओ मनोज कुमार ने कहा कि होली में असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी। हुड़दंग करने वालों पर कारवाई की जायेगी, संचालन भगत सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शान्ति समिति के भगत सिंह, विष्णु त्रिपाठी, राजकुमार अग्रवाल, दिलीप आडवाणी परमेश्वर स्वर्णकार, श्रीकांत अम्बष्ट, राहुल केसरी, फरीद मलिक, मुख्तार खान, महेश शर्मा, अरिंदम बनर्जी, मिराज खान आदि लोग मौजूद थे ।