अभिषेक मिश्रा
झरिया । होली की त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को जोड़ापोखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई । जोरापोखर में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने किया । जबकि संचालन किशोर कुमार ने किया । मौके पर झरिया सीओ मनोज कुमार ने कहा है की इस बार होली का त्योहार जुम्मा के दिन पड़ रहा है। इसलिए हमलोगों का प्रयास रहे की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आपसी सौहार्द बनी रहे । उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान प्रशासन सतर्क रहते हुए उपद्रवियों पर विशेष रूप से नजर रखेगी।उन्होंने लोगो से अपील किया कि वे होली में रंग बिना मर्जी के किसी को भी नही डाले। थाना प्रभारी ने कहा कि त्यौहार के दौरान क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति तथा साफ सफाई कराने का नगर निगम एवं झामाडा के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।
बैठक में ,मृणाल कांत सिंह, अलीम अंसारी,बीरेंद्र गुप्ता, अशोक झा,आरिफ आलम,कुणाल वर्मा,गणेश साव, चिंटू राम, पिंटू तुरी,ओमप्रकाश सिंह, अब्दुल अजीज आदि थे।