अभिषेक मिश्रा

चासनाला । स्थानीय बेरोजगारों व भाटडीह के रैयत को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर जमसं (पूर्णिमा गुट) के बैनर तले 27 मार्च गुरुवार से बीसीसीएल के पाथरडीह मिवान स्टील (मोनेट) कोल वाशरी में अनिश्चिकालीन चक्का जाम करने की चेतावनी देने के बाद बुधवार को पाथरडीह पीओ कार्यालय में प्रबंधन ने यूनियन की बैठक बुलायी। जिसमें घँटों चली वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बन पायी और वार्ता विफल हो गई। जिसके बाद ग्रामीण मजदूरों ने गुरुवार से अनिश्चित कालीन चक्का जाम करने का आह्वान किया है।

वार्ता के दौरान जमसं (पूर्णिमा गुट) के केंद्रीय सचिव उमाशंकर शाही ने कहा कि वार्ता में प्रबंधन अपने नियति के अनुरूप केवल टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। प्रबंधन द्वारा वार्ता में बुलाकर रैयतों व ग्रामीणों को बहलाया फुसलाया जा रहा है। प्रबंधन अपने पूर्व समझौते के अनुसार 16 ग्रामीण रैयतों को बीओबीआर में नियोजन दे। कहा की गुरुवार से पाथरडीह मिवान वाशरी का अनिश्चिकालीन चक्का जाम किया जायेगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।

वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ राजेन्द्र पासवान व यूनियन की ओर से केंद्रीय सचिव उमाशंकर शाही, सोमनाथ हजारी, पूरन चन्द्र दसौंधी, उमेश महतो, इंद्रजीत महतो, संतोष कुमार पांडेय,अरविंद नोनिया, अशोक पासवान, विजय कालिंदी, हर्ष पंडित,मनोज कुमार राम,उमेश विश्वकर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *