अभिषेक मिश्रा

चासनाला । चासनाला सेल बी एस एल कोलियरी में दिन गुरुवार को खान सुरक्षा सप्ताह आयोजित की गई।
वही कार्यकर्म का संचालन सहायक खनन प्रबंधक अरबिंद कुमार सिंह ने किया । बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप निदेशक सीएच लक्ष्मी नारायण , निरीक्षण टीम के पर्यवेक्षक टाटा कोलयरी के पीओ मनोज कुमार , खनन प्रबंधक बसंत कुमार सिंह मौजूद थे। जिन्हें सेल रेस्क्यू टीम के द्वारा नेतृत्व में सेल कोलयरी महाप्रबंधक कार्यालय से कोलियरी कार्यालय पर लाया गया। इस दौरान पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। तथा चासनाला अकादमी स्कूल के स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने बैंड बाजा व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डीजीएमएस निदेशक सीएच लक्ष्मी नारायण व पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने चासनाला, टासरा कोलयरी खनन मॉडल देखा ।

कार्यक्रम की शरुवात मुख्य अतिथिओ द्वारा दीप प्रज्वालित कर और स्कुल के छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रीय गान के साथ की गई तत्पश्चात स्टॉल ग्राऊंड के गेट पर फीता काटा सेल का सुरक्षा ध्वज फहराकर व शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारे को खुले आकाश में उड़ाया। वही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टाल लगाया गया था जिसमे सेल सर्वे विभाग के स्टाल, खान हाइड्रोजिकल एनलाइसीस सर्वे, जहरीली गैस को लेकर टेली मोनिटरिंग मशीन, सुरक्षा संसाधन, फायर सेफ्टी, खदान के वातावरण मापक यंत्र, निरिक्षण किया इसके बाद चासनाला कोलयरी के अपर सिम, भूमिगत खान के अन्दर लंगवाल और टासरा कोलयरीका भी निरिक्षण किया ।
कार्यकर्म में सेल कर्मियों ने खान दुर्घटना में मानवीय भूल पर आधारित नाटक किया। बेहतर कार्य करने वाले कर्मी,मेधावी छात्रो को सम्मानित किया गया।

उप निदेशक लक्ष्मी नारायण ने कहा कि खदान में कोयला उत्पादन सुरक्षित प्रणाली से करना बहुत जरूरी है। सुरक्षा को प्राथमिकता देना बहुत ही जरूरी है ताकि कोई भी घटना न घटे।
सेल के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सेल कोलियरीज में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य पर तत्पर आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2023 -24 में सेल शून्य दुर्घटना रही।
मौके पर कोलयरी एजेंट संजय सिन्हा, खनन महाप्रबंधक मनीष कुमार सुरक्षा प्रबंधक के पी महतो जितपुर कोलयरी के बादल मंडल , पंकज पंकज मंडल,उप्पर सिम पिट प्रबंधक राजीव पाण्डेय, प्रबंधक में ललित कुमार झा, अशोक मिश्रा, नीरज मिश्रा, अरबिंद सिंह, सर्वेश कुमार, नीरज सिंह, पंकज यादव, मनीष भाटिया, पंकज यादव, सोमन मिश्रा,बी एन राय, देवेंदर कुमार, नवरेज खान, विवेक राऊत, धनज्जय कुमार,कार्तिक गोराई,कंचन सिंह,अभिषेक सिंह, आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *