अभिषेक मिश्रा

चासनाला । 24 जनवरी दिन शुक्रवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का 52 वां स्थापना दिवस चासनाला मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। वहीं कार्यक्रम के सर्व प्रथम सेल के चासनाला मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर सेल के झंडे का झंडोत्तोलन मुख्य महाप्रबंधक टी एस रंजन ने किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान एकेडमी स्कूल चासनाला के स्काउट गाइड के छात्रों ने पैदल मार्च निकाला। जिसमें चासनाला ,जीतपुर, टासरा प्रोजेक्ट के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसके पश्चात महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में सेल में25 वर्षों तक दीर्घकालिक सेवा देने वाले सफल अधिकारियों एवं दर्जनों कर्मचारियों को डिनर सेट आदि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यकर्म का संचालन वरीय प्रबधक वरुण कुमार ने की।

इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक टी एस रंजन ने कहा कि 24 जनवरी 1973 को सेल का स्थापना हुआ था। जिसके बाद सेल ने अपने कर्मियों की मेहनत और कर्तव्य निष्ठा के बदौलत सदा आगे की ओर अग्रसर होता जा रहा है। आगे भी होता रहेगा।

वही मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संजय कुमार तिवारी ने कहा कि 24 जनवरी 1973 को सेल का स्थापना हुआ था, जिसके बाद से एक एक उधोग की कड़ी जुड़ती चली गयी और आज सेल खनन उधोग के रूप में भी देश की दूसरे स्थान पर भी बड़ी कम्पनी के रूप में पहुँच चुकी है।
मौके पर सेल टासरा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक शिव राम बनर्जी,महा प्रबंधक वाशरी मो: अदनान,महा प्रबंधक संजय कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार सिंह,बादल मंडल,पंकज मंडल,राम उदय सिंह,हरेन्द्र कुमार सिंह, के एम तिवारी, पीएनबी बारीक,सुरेश दास,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *