अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सेल कोलियरीज डिवीजन के द्वारा सामाजिक दायित्य निर्वहन के तहत शुक्रवार को ,कंबल व टोपी का वितरण किया गया। चासनाला सम्राट नगर में 50 कंबल, जीतपुर पटिया बस्ती में 150 कंबल एवं 100 मंकी टोपी का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया। सीएसआर विभाग के उप प्रबंधक विभाष मिश्रा ने जरूरतमंदों के बीच शुक्रवार को कंबल व टोपी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सेल कोलियरीज अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन का पालन कर रहा है। इसके तहत अपने कोलियरी के आसपास के गांव एवं बस्तियों के जरूरतमन्दों को ठंड से बचने के लिए कंबल एवं टोपी का वितरण किया जा रहा है।
