अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह पुलिस ने कांड संख्या 07/20 के प्राथमिक अभियुक्त कालूबथान के बंद्राबाद गांव निवासी मिथुन कुमार बनर्जी पिता स्व. कल्याण कुमार बनर्जी के पुत्र के घर पर न्यायालय से निर्गत इस्तिहार का तामिला अभियुक्त के घर चिपका के किया। पुलिस ने बताया कि मोहलबनी निवासी संतोष पांडेय से लाखों रुपए ठगी करने के मामला मिथुन कुमार बनर्जी पर दर्ज कराया था। जिसमे न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर कालूबथान पुलिस के सहयोग से इस्तिहार का तामिला किया गया। मौके पर सुदामडीह पुलिस के पुअनि मोहम्मद अफरोज, पुअनि जगमोहन बानरा थे।