झरिया । धनसार सीआईएसएफ कैंप के सीआईएसएफ जवान के एस राव (25) ने शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे विश्वकर्मा परियोजना के जे पैच के पास ड्यूटी के दौरान सिर मे गोली मार ली।सूचना पाकर सीआईएसएफ के अन्य जवानों ने उसे जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम भर्ती ले गए। जहा चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए असर्फी रेफर कर दिया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया है ।इस घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ महकमे मे कोहराम मच गया।धनसार सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि जवान एस के राव की ड्यूटी विश्वकर्मा परियोजना के जे पैच मे रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक था।वह रात नौ बजे ड्यूटी के लिए कैंप से निकला था।तभी सूचना मिली की उसने अपने ही रायफल से गोली मार ली।इन्होंने बताया कि कुछ दिनों से वह पारिवारिक विवाद के चलते परेशान रह रहा था।सीआईएसएफ जवान तेलंगाना का रहने वाला बताया जाता है।जवान की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है।