झरिया । धनबाद के पुलिस अधीक्षक शहरी क्षेत्र के श्री अजीत कुमार अन्य अधिकारियों के साथ औचक निरिक्षण के लिए तिसरा थाना व घनुडीह ओपी पहुंचे. पुलिस द्वारा थाना परिसर में शस्त्र- बल के द्वारा परेड के साथ सलामी दी गयी इसके पश्चात तिसरा थाना के निरिक्षण के दौरान तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार से क्षेत्र में अन्य गती विधियों पर चर्चा की गयी एवं कई मामलों की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए उन्होंने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि हमारी सभी लोगों से अपील हैं शांतिपूर्ण त्योहार व पर्व मनाने में एक दुसरे को सहयोग करें. रामनवमी, ईद और सरहुल के त्योहार पर्व पर क्षेत्र में शांति हो इसके लिए सभी थाने को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं, विशेष कर ईद और रामनवमी पर पुलिस चौकस रहे इसके लिए भी थाना प्रभारी को बताया गया है.
उनके साथ सिन्दरी डीएसपी आशुतोष सत्यम, जोडापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण और तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार एस आई. विष्णुदेव सिंह ,नीतिश कुमार, ए एस आई राजनाथ सिंह,विपीन कुमार श्याम नारायण यादव, प्रेम रजक हवलदार व अन्य पुलिस के जवान लोग उपस्थित थे
