झरिया । शनिवार की दोपहर झरिया की सब्जी मंडी में 2 सांड में भिड़ंत हो गई, इसके बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई । लोग इधर-उधर भागने लगे । मामले को लेकर बताया जाता है कि धनबाद जिले में आवारा पशुओं का आतंक काफी बढ़ गया है और कई बार तो सांड के हमले में घायल व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है । ज्ञात हो की रोज रमजान को लेकर सब्जी मंडी में खरीदारी करने काफी संख्या में लोग जुट रहे हैं । इसी दौरान अचानक दोपहर में जब दो सांड आपस में भिंड गए तो लोगों में दहशत मच गई और इधर-उधर भागने लगे हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । वहीं स्थानीय दुकानदारों ने किसी तरह सांडों की लड़ाई को रुकवाया ।