अभिषेक मिश्रा
चासनाला । हर हर महादेव, श्रीराम की उदघोष से गूंज उठा सुदामडीह नगरी । मौका था सप्तदिवसीय श्री रुद्रा महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान को लेकर पाथरडीह रेलवे गेट स्थित श्री श्री कल्यानेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई जो अजमेरा होते हुए सुदामडीह रिवर साइड के रास्ते सूर्यधाम दामोदर नदी तट पहुचे जहाँ अयोध्या से पधारे महायज्ञ अचार्य परुषोतम शास्त्री व उनके सहयोगी अनुज शास्त्री राहुल शास्त्री शिवम् शास्त्री तपन शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ कलश जल भरनी कार्यक्रम को सम्पन कराया गया।
तत्पष्यात पुनः कलश शोभायात्रा मंदिर प्रांगण पहुंचा कलश शोभायात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा
वही पुरुषोत्तम अचार्य ने बतया की महाकल्यानेश्वर शिव मंदिर प्रांगण सप्तदिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ व भागवत कथा ज्ञान को लेकर कलश यत्रा निकाली गई है बाइस फरवरी को शुभ पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश तेइस फरवरी को अगिन मंथन छबिश फरवरी महाशिवरात्रि भी है उस दिन महारुद्राभिषेक और शिव पर्वर्ती विवाह की जाएगी और सताइस फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी l यह यज्ञ कल्याणकारी है भागवत की ज्ञान हर मनुष्य को अपनी जिंदगी मे उतारनी चाहिए यह ज्ञान भागवत सुनने से मिलता है इस यज्ञ मे भागवत कथा वाचक अभिषेक कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत सुनाई जाएगी । मौके पर शिवांश श्रीवास्तव राजा पाण्डेय बलराम पाल दीपक पाण्डेय सोनू पासी के अलावे महिलाये थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *