अभिषेक मिश्रा
चासनाला । झरिया विधायक रागिनी सिंह सोमवार को चासनाला के के गेट स्थित भाजपा समर्थक अजित सिंह उर्फ बेला के पिता उमा सिंह के निधन पर उनके घर पहुँची। और स्व: उमा सिंह की पत्नी श्रीकांति देवी ,बड़ा पुत्र अभय कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह बेला से मिलकर ढाढस बंधाया तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में भगवान से सहन शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने पूरे परिवार से मिलकर बातचीत करने के बाद सांत्वना दिया। इस मौके पर अभिषेक पांडेय, उमेश यादव, विशाल श्रीवास्तव, अमर कुमार, नीरज तिवारी,बिनोद पाठक आदि उपस्थित थे।